कोलकाता की टीम का बर्ताव कुलदीप को लेकर काफी खराब था।उन्हें स्क्वार्ड में भी जगह नहीं दी जाती और घर भेज दिया जाता था।अतिरिक्त दबाव के चलते अच्छे खासे कुलदीप का करियर खराब हो गया।कुलदीप यादव एक साबित हो चुका मैच विनर है लेकिन वो ऐसा खिलाड़ी है जिसे ठीक से मैनेज किया जाना जरूरी था। जब उसे गेंद नहीं थमाई जाती या फिर टीम में मौका नहीं दिया जाता तो वो भावुक हो जाता और खुद को अकेला समझता था.”
यह कहना है भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी पर कुलदीप यादव के टेलेंट को बर्बाद करने के आरोप लगाये है। मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, “जब दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन केकेआर के कप्तान थे तो कुलदीप को ठीक से नहीं संभाला गया। कई बार तो उसे स्क्वाड में भी जगह नहीं दी गई और उसे घर भेज दिया गया ।