अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी अपने एशिया दौरे के अहम पड़ाव में हैं। इस चरण में वो दक्षिण कोरिया पहुंच चुकी हैं। उनका यहां का ये दौरा दो बातों के लिए यादगार बन जाएगा। पहला तो ये कि जिस वक्त वो यहां पर मौजूद है उस वक्त दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति कहीं दूसरी जगह छुट्टी मना रहे हैं। लिहाजा इन दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने की बातचीत नहीं हो सकी है। इस कमी को पूरा करने के लिए नैंसी गुरुवार को यून के साथ फोन पर बात कर पूरा करेंगी।

नैंसी के इस दौरे की दूसरी खास वजह ये है कि गुरुवार को वो उस जगह पर जाएंगी जो उत्तर और कोरिया के बीच है। बता दें कि नैंसी दक्षिण कोरिया बुधवार को पहुंची थीं। यहां के बाद वो जापान जाएंगी जहां पर उनका ये एशिया का दौरा खत्म हो जाएगा। उनका इस जगह पर जाना इसलिए बेहद खास है क्योंकि यहां पर उनसे पहले वर्ष 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गए थे। हालांकि तब में और आज में हालात काफी बदले हुए हैं।