हाल ही में, प्रशांत किशोर, यानी वो शख्सियत जिनसे हर कोई चुनावी राय-मशवरा नहीं कर सकता। बड़ी कीमत है इनकी, का एक बयान सामने आया है, जहां वो कहते है कि केजरीवाल को केंद्र में भाजपा को टक्कर देने में 15 से 20 साल या उससे भी ज्यादा वक्त लग सकता है।इसका अपना अर्थमैटिक है, उन्होंने कहा।
प्रशांत कहते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘आप’ को कुल 27 लाख वोट मिले थे, जबकि देश जीतने के लिए 20 करोड़ या इससे ज्यादा वोट चाहिए। ये हैसियत कुछ सालों में हासिल नहीं की जा सकती।