भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला आज रात 9 बजे से खेला जाएगा। पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अगर भारतीय टीम आज मुकाबला जीत लेती है तो 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी।
बारिश होने के कारण सीरीज का पहला मुकाबला 12 ओवरों का हो पाया था लेकिन भारत के गेंदबाजों ने 12 ओवरों में 108 रन लुटाए थे इसके बावजूद गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बदलाव की उम्मीद काफी कम है।
पहले मुकाबले में चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने नही आए थे उनकी जगह दीपक हुड्डा ने ईशान किशन के साथ पारी की शुरुवात की थी ऐसे में अगर गायकवाड़ अगर फिट नहीं हुए तो उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक 4 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से टीम इंडिया ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है।