भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए कल के मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 225 रन बनाए। भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया।
दीपक हुड्डा चौथे ऐसे भारतीय प्लेयर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में शतक लगाया है उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए शतक लगाया है।
226 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। आयरलैंड की तरफ से कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने 60 रनों की पारी खेली। एक समय पर ये मुकाबला रोमांचक हो गया था। आयरलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी लेकिन आयरलैंड की टीम 12 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने ये मुकाबला 4 रनों से जीत लिया।