हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दोनों हंगामा मचा हुआ है,पूर्व प्रधानमंत्री और इमरान खान की गिरफ्तारी को गिरफ्तार करने आई पुलिस और इमरान खान के सर्मथकों के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि सोमवार को इमरान खान के खिलाफ वारंट जारी किए गए।
ये वारंट तोशखाना मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने और पिछले साल एक महिला न्यायाधीश को धमकी देने के मामले जारी किए गए।
क्या है तोशखाना मामला?
पाकिस्तान कानून के अनुसार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को विदेशी नेताओं द्वारा दिए गए उपहार स्टेट डिपॉजिटरी यानी तोशखाना में रखा जाता है, यदि कोई नेता उपहार अपने पास रखना चाहता है तो उसे उसका पेमेंट करना होगा। यदि उपहार 10 हजार तक है, उसे बिना पेमेंट पास रखा सकता है यदि उपहार 4 लाख से अधिक है तो उसे राष्ट्रपति ही खरीद सकता है, यदि कोई नहीं खरीदता है तो निलामी की जाती है।
इमरान खान पर आरोप है कि उन्होने उपहार को सस्ते दामों पर खरीद कर उसे महंगे दाम पर बेच दिया।
जब पुलिस मंगलवार को इमरान को गिरफ्तार करने लाहौर बगले जमान पार्क पहुँची तो पीटीआई के कार्यकर्ता और उनके समर्थक जमा हो गए, दोनों के बीच झड़प हुई, इसमें कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए, पुलिस ने इन्हे रोकने के लिए पानी की बौछारे की और आंसु गैस के गोले दागे। ऐसा लग रहा था कि जमान पार्क जंग के मैदान में तब्दील हो गया है।
इमरान खान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र की आवाज और विपक्ष का गला घोटने का काम कर रही है।
इमरान खान के गिरफ्तारी मामले में हिंसक झड़प के बाद कई अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया।
इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि ” यह लंदन की योजना का हिस्सा है, इसमें पीटीआई को गिराने, मुझे जेल में डालने और नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामले को खत्म करने के लिए समझौते पर साईन हुए हैं।”

इसी बीच बुधवार शाम को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, आदेश के बाद पुलिस और रेजंर्स की टीम को वापस लौटना पड़ा, पुलिस फोर्स के लापस लौटने पर इमरान खान समर्थक खुशियाँ मानाते नजर आए। वही लगभग 22 घंटे के कोशिश के बाद गिरफ्ताली में असफल पुलिस ने कहा कि “19 मार्च तक शहर में क्रिकेट मैच है इसलिए हम गिरफ्तारी रोक रहे हैं, हिंसा होने से खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशानी होगी।” आपको बता दें कि 15-19 मार्च तक पीएसएल 8 के मैच खेले जाएंगे।
हलाकिं कोर्ट ने अपने आदेश में पुलिस को गुरुवार सुबह 10 बजे तक गिरफ्तारी को रोकने को कहा है, अब देखना यह होगा कि पुलिस इमरान खान को अरेस्ट कर पाती है नहीं,