भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद देश में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए कल यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हालात बेकाबू हो गए थे।
जिसके बाद RAF की कंपनियां मौके पर पहुंची जैसे ही RAF के जवान गली में घुसे तो उपद्रवियों ने जवानों पर छत से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए , जिसके बाद जवान बाहर आ गए और भीड़ को काबू में पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े । पुलिस के मुताबिक़ पथराव करने वालों में ज्यादातर लोगों की उम्र 15- 20 साल थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात बैठक बुलाई और अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस की तैयारियों के बावजूद हिंसा भड़कना दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए।