आज के डिजिटल युग में करोड़पति बनने के कई तरीके हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड के गिफ्ट कार्ड से भी करोड़पति बना जा सकता है।
आपने क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने पर दिये गए कैशबैक और रिवार्डस के बारे में जरुर सुना होगा लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने से करोड़पति बना जा सकता है।
मै कोई मजाक नहीं कर रहा हूँ, यह बिल्कुल सच खबर है।
अमेरिका के एक फिजिस्ट कॉन्स्टेंटिन एनीकेव ने अपने क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट करके 3000,00 डॉलर यानी दो करोड़ सत्रह लाख की कमाई की है।

इस अमेरिकी व्यक्ति ने 2009 में क्रेडिट कार्ड के गिफ्ट कार्ड से कैशबैक से अर्निंग शुरु किया। इससे उन्हे बढ़िया इनकम हो रही थी, तो कॉन्स्टेंटिन एनीकेव ने इसे प्रोफेशन बना लिया।
उन्होने अपने क्रेडिट कार्ड से बहुत सारे गिफ्ट कार्ड खरीदेते थे और इसे कैश में बदल कर बैंक में जमा कर देते थे और इसी पैसै से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भी भरते थे।
कॉन्स्टेंटिन एनीकेव अपने अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से ग्रॉसरी स्टोर या फिर फॉर्मसी ने खरीदते करते थे इनपर उन्हे 5 प्रतिशत का रिवार्ड मिलता था।
यदि कॉन्स्टेंटिन एनीकेव 500 डॉलके के खरीदते तो उन्हे इसका 5 फीसद यानी 25 डॉलर रिवार्ड के रुप में मिलता था। इस तरीके से उन्होने 3000,00 डॉलर यानी दो करोड़ सत्रह लाख की कमाई की।
किसी ने इनके लगातार बढ़ते इनकम को देखकर अमेरिकन विभाग को जानकारी दी कि एनीकेव अवैध तरीके से कमाई कर रहे हैं। इस मामले की जाँच हुई और इसे कोर्ट में ले जाया गया।
सबको ये लग रहा था कि कॉन्स्टेटिन एनीकेव ने कोई फ्रॉड करके यह रुपए कमाए हैं लेकिन वे अपने जगह सही थे। वे कोर्ट में अपने सभी गिफ्ट कार्ड लेकर पहुँच गए और कोर्ट को बताया कि उन्होने लीगल तरीके से रुपए कमाए हैं और कोई टैक्स चोरी नहीं की है। इन्होने अपनी आय कंपनियों द्वारा दिये गए ऑफर और कैशबैक से कमाए हैं।
आखिरकार कोर्ट ने उन्हे निर्दोष साबित करते हुए कहा कि क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्डस उनकी प्रॉपटी की तरह है जो टैक्स देने योग्य नहीं थी, यदि गिफ्ट कार्ड को कैश में बदलते हैं तो इस पर टैक्स लगाया जा सकता है।
और अमेरिकन टैक्स विभाग ने उनसे टैक्स वसूला भी।