दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कश्मीर फ़ाइल्स फिल्म पर दिये बयान के बाद उनपर हमले होने लगे है। बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया, करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया।पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को हिरासत में लिया है।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की लेकिन पक्ष के लोग मानने को तैयार ही नही थे।twitter पर कई लोग कहने लगे की ये आप की साजिश है। बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने तो ये तक कह दिया की केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेल रहे है। लेकिन सीसीटीवी में जो प्रदर्शनकारी दिख रहे है वे बीजेपी के ही है ये पुख़्ता कर दिया खुद बीजेपी युवा मोर्चे के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने।वीडियो में तेजस्वी सूर्या भी दिखाई दे रहे है हालांकि वो गेट के नजदीक नहीं गए और कार्यकर्ताओं को उग्र होते देख जाकर सड़क पर बैठ गए।