हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संसद में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग उठाई है। उन्होंने अपने भाषण के जरिए अहीर समाज की वीरता का इतिहास सरकार के सामने रखा और कहा, “जब-जब देश पर आक्रमण हुआ, तब-तब जय यादव-जय माधव के नारे की गूंज के साथ अहीर भाइयों ने अपना बलिदान दिया। अब समय आ गया है कि भारतीय फौज में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की जाए।”
इस मांग को उठाने वाले दीपेंद्र सिंह हुड्डा अकेले व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि लंबे समय से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग उठती रही है। 2018 में इसी मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने 9 दिनों तक भूख हड़ताल की थी। अब इस समुदाय का कहना है कि 4 साल बीतने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई है।