जसप्रीत बुमराह ये वो नाम है जो आज कल क्रिकेट गलियारे में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। दरअसल इसका सबसे बड़ा कारण है Jasprit Bumrah की चोट। बुमराह चोट की वजह से अकसर चर्चा में रहते हैं।
चर्चा हो भी क्यों न जब देश से खेलने की बात आती है तो बुमराह चोट की वजह से बाहर ही रहते हैं। हाल ही में तो उनके साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है।
अब ये संयोग है या फिर सच में उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए बचाया जा रहा है, इस पर फिलहाल कुछ नहीं कह सकते लेकिन इतना जरूर है कि पिछले कुछ समय से वो आईपीएल का पूरा पूरा सीजन खेलते हैं वो जब देश से खेलने की बारी आती है तो बाहर हो जाते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में बिना खेले हुए बाहर
इसी कड़ी में श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में जसप्रीत बुमराह का चयन हुआ था लेकिन सीरीज की ठीक शुरुवात से पहले वो सीरीज से बाहर हो गए। जिसके बाद ये चर्चा और भी बढ़ गई कि बुमराह को देश से ज्यादा आईपीएल से प्यार है।
चंद रोज पहले जसप्रीत बुमराह का सलेक्शन श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हो गया था लेकिन एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
2022 में बुमराह ने सिर्फ 15 मुकाबले खेले
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के वजह से बार-बार भारतीय टीम से बाहर हो रहे हैं। अगर साल 2022 के भारतीय टीम के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2022 में भारत ने कुल 48 मुकाबले खेले जिसमें से बुमराह ने कुल 15 मुकाबले खेले जिनमें से 5 टेस्ट मैच,5 वन डे मैच और 5 टी 20 मुकाबले शामिल हैं।
यानी भारत ने जितने मुकाबले खेले उनमें से आधे में भी जसप्रीत बुमराह नहीं खेले।
इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से साल 2022 में सभी 14 मुक़ाबले में हिस्सा लिया।
वो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी रहे। अब सवाल यहीं उठता है कि आईपीएल में बुमराह लगातार मुकाबले खेलते हैं तो चोटिल नही होते।
IPL में लगातार खेलते हैं बुमराह
अगर पिछले 2,3 सीजन पर नजर डालें तो आपको बहुत ही कम मुकाबले याद आएंगे जहां आईपीएल से जसप्रीत बुमराह बाहर हुए हों। वो आईपीएल में लगातार मुकाबले खेलते हैं।
चूंकि जसप्रीत बुमराह टीम के नंबर 1 तेज गेंदबाज हैं इसलिए जब भी खेलते हैं, टीम की गेंदबाजी का लोड अपने ऊपर लेते हैं पर मुद्दा आईपीएल के लिए फिट और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अनफ़िट का है, न कि उनके गेंद फेंकने से कतराने का।
ये शायद एक संयोग भी हो सकता है कि वो आईपीएल के वक्त फिट रहते हैं और जब बारी इंटरनेशनल क्रिकेट की आती है तो उन्हें चोट लग जाती है।
IPL में 2016-2022 के बीच सिर्फ 2 मैच नहीं खेले Jasprit Bumrah
तो वहीं 2016 सीजन से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में 105 मैच खेले हैं और इनमें से 103 में बुमराह खेले हैं। सिर्फ 2017 और 2020 में एक-एक मैच नहीं खेले और उन दोनों मैच में भी टीम ने उन्हें अनफिट घोषित नहीं किया था।
तो ये आंकड़े भी कुछ ऐसे है जो बुमराह के पक्ष में नहीं जाते हैं। यही सबसे बड़ी वजह है जिससे ये कहना आसान हो जाता है कि बुमराह को आईपीएल के लिए बचाया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी बाहर होने की खबर
खैर खबर तो ये भी है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये भारत के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि ये सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अगर भारत को WTC के फाइनल में पहुंचना है तो इस सीरीज में बुमराह का होना जरूरी है। जबसे बुमराह के बाहर होने की खबर आई है फैंस भी बीसीसीआई और जसप्रीत बुमराह पर भड़के हुए हैं। हालांकि अब देखना होगा कि बुमराह भारत के लिए कब तक वापसी करते हैं।