लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए बाजार मे इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी मांग बढ़ गई है।भविष्य मे इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अच्छा विकल्प माना जा रहा था लेकिन कई राज्यों से इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। इसमें ताजा मामला चेन्नई के पास का है, जहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगता है। ये स्कूटर Pure EV का है लेकिन इसके पहले ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी के ही एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की जो घटनाएं सामने आई हैं।उसकी सबसे बड़ी वजह इनमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी है।अभी मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में जिन बैटरियों का अधिकतर इस्तेमाल होता है, वह सभी ठंडे इलाकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां उनकी बैटरी को आयात कर रही हैं, तो उन्हें भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से मॉडिफाई किया जाना ज़रूरी है।