IPL में सोमवार को लखनऊ जायंट्स और गुजरात टाइंटस के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी पहुंची थीं। इस दौरान उनके कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले। मैच में हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंड्या पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे। क्रुणाल ने हार्दिक को आउट भी किया। जब क्रुणाल ने हार्दिक का विकेट लिया तो नताशा बहुत ही निराश नजर आईं और उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया। खास बात यह रही कि क्रुणाल ने भाई हार्दिक को आउट कर खुशी नहीं मनाई। हार्दिक 28 गेंद में 33 रन बनाने के बाद क्रुणाल की गेंद पर आउट हुए।