भारत में चुनिंदा खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने दो अलग अलग खेल खेले हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक थे कोटर रामास्वामी जिन्होंने पहले टेनिस में अपना जौहर दिखाया और फिर क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से सबको लुभाया। वैसे तो रामास्वामी ने भारतीय टीम के लिए 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने लगभग 57 की औसत से रन बनाए। रामास्वामी को उनके जमाने के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में भारत के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।
दरअसल आज हम इस खिलाड़ी की बात इसलिए कर रहे हैं कयोंकि 16 जून यानी आज इनका जन्मदिन मनाया जाता है। आपको बता दें कि उनकी बढ़ती उम्र के चलते वो भारतीय टीम में ज्यादा दिनों तक नहीं बने रह सके। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो भारतीय टीम के मैनेजर और सेलेक्टर भी बने।
उम्र के बढ़ते पड़ाव के दौर में रामास्वामी एक बार घर से बाहर निकले और फिर कभी वो वापस घर नही लौट पाए उसके बाद न ही उनको किसी ने देखा और न ही उनका शव मिला वास्तव में किसी को पता ही नहीं चला की उनके साथ क्या हुआ।