‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म आने के बाद एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार का मुद्दा उभरकर सामने आ गया है। देशभर में कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की मांग भी तेज हो रही है। लोग इस बात की भी मांग कर रहे हैं कि कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार करने वाले आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।घाटी में 1990 मे कश्मीरी पंडितों की हत्या करने वाले फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे के जुर्म की फाइल फिर से खुलने जा रही है।कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बिट्टा श्रीनगर की सड़कों पर घूमा करता था और कश्मीरी हिंदू नजर आते ही पिस्टल निकालकर मार देता था। 1991 के एक टीवी इंटरव्यू में उसने ’20 से ज्यादा कश्मीरी हिंदुओं की हत्या’ की बात कबूली।
अब सतीश टिक्कू के परिवार ने कोर्ट में अर्जी दायर की है।श्रीनगर सेशन कोर्ट में सतीश टिक्कू हत्याकांड में आज पहली शारीरिक सुनवाई हुई।अदालत ने मामले को सकारात्मक रूप से सुना और जम्मू-कश्मीर सरकार को पिछले 31 वर्षों में किए गए कार्यों के लिए फटकार लगाई। मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी।