देश में बढ़ती बेरोजगारी को कुछ हद तक कम करने के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लॉन्च की इस योजना में युवाओं को सेना में 4 साल देश की सेवा का प्रावधान बनाया गया है। केंद्र सरकार की ये योजना अब युवाओं को रास नहीं आ रहा है और युवाओं ने देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन करने शुरू कर दिए हैं।
इसी योजना का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों पर पत्थरबाजी की गई तो वहीं एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों की मनसा और ट्रेनों में आग लगाने की थी लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज शुरु कर दिया और 50 लोगों को हिरासत में भी ले लिया। इसी तरह फिरोजाबाद में भी विरोध प्रदर्शन हुआ।
देश भर में बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार को झुकना पड़ा है सरकार ने भर्ती होने की उम्र सीमा को बढ़ा कर 21 साल से 23 साल कर दिया है , लेकिन इसे सिर्फ 2022 के लिए ही लागू किया गया है।