नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मात्र 105 घण्टे 33 मिनट में 75 किलोमीटर का सिंगल लेन रोड तैयार किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आजादी अमृत महोत्सव मुहिम के तहत ये उपलब्धि हासिल की गई है।
गडकरी ने आगे कहा कि ये सड़क अमरावती और अकोला जिले के बीच तैयार की गई है, इसको बनाने में 720 मजदूरों ने दिन रात काम किया है और इस खास कीर्तिमान को हासिल किया है।
इससे पहले सबसे तेज सड़क बनाने का रिकॉर्ड कतर के नाम दर्ज था। कतर की राजधानी दोहा में साल 2019 में 25.275 किमी लम्बी सड़क का काम 10 दिन में पूरा किया गया था। अब यह रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है।