नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया की ईडी के सामने पेशी के चलते पार्टी नेताओं और सांसदों ने भाजपा नीत सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है ।
ईडी के सूत्रों के अनुसार उनसे वही सवाल पूछे जाएंगे जो राहुल गांधी से उनकी पांच दिनों की पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में सोनिया गांधी के ईडी के सामने पेशी के विरोध में नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के प्रति अपनी एकजुटता भी दिखाई।
बता दे प्रियंका गांधी सोनिया गांधी के घर पहुंच गई हैं। राहुल और प्रियंका दोनों सोनिया गांधी के साथ ईडी मुख्यालय जाएंगे।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी जांच का विरोध किया। सोनिया कुछ ही देर में नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी के सामने पेश होने वाली हैं।