1960 और 70 के शानदार अभिनेताओं का जब कभी भी जिक्र आता है तो उनमें राजेंद्र कुमार का नाम जरूर शामिल रहता है। आज उन्ही राजेंद्र कुमार का जन्मदिन हैं । जी हां, उनका जन्म 20 जुलाई 1929 को सियालकोट में हुआ था। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने दिलीप कुमार और नर्गिस के साथ साल 1950 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोगन’ से की थी। हिंदी सिनेमा में उन्हें ‘जुबली कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है। शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचने से पहले राजेंद्र कुमार को काफी संघर्ष करना पड़ा था ।

कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया। बता दे ,अपने करियर में उन्होंने 85 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। ‘धूल का फूल’, ‘पतंग’, ‘धर्मपुत्र’ और ‘हमराही’ उनकी सुपरहिट फिल्मों में से हैं।