यदि आप प्लान बना रहे हैं गुल्लक 3 देखने का तो बता दें की गुल्लक 3 की कहानी भी गुल्लक के पुराने सीजन्स के जैसी ही है। मिश्रा परिवार भी एक आम मिडिल क्लास परिवार है, जिनकी खुशियां और सुख-दुख भी बिल्कुल मिडिल क्लास परिवार जैसी ही है।
इस सीजन में आपको मिश्रा परिवार के बड़े बेटे अन्नू की जॉब से लेकर छोटे बेटे की पढ़ाई तक की जद्दोजहद देखने को मिलेगी। गुल्लक 3 में आपको यह भी देखने और महसूस करने को मिलेगा कि क्या होता है जब मिडिल क्लास परिवार में एकलौते कमाने वाले इंसान की नौकरी चली जाती है?