अगले महीने भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार और विपक्ष दोनों ने ही अपनी अपनी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने देश के अगले राष्ट्रपति के लिए झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम पर मुहर लगा दी है। मंगलवार को देर शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में इनके नाम का फैसला लिया गया।
इस बैठक में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि वो एक महान राष्ट्रपति बनेंगी।
आपको बता दें कि ओडिसा से आने वाली द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं। अगर वो राष्ट्रपति बनती हैं तो ये पहली बार होगा जब कोई आदिवासी समुदाय से देश के सर्वोच्च पद पर सुशोभित होगा।