ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उमरान मलिक को लेकर एक बयान दिया था ब्रेट ली ने कहा था कि उमरान की गेंदबाजी एक्शन देखकर उन्हें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस की याद आती है। इस पर उमरान मलिक ने जवाब देते हुए कहा मैं अपना रोल मॉडल वकार यूनिस को नहीं मानता और ना ही मैने कभी उनके गेंदबाजी एक्शन को फॉलो किया है, मलिक ने आगे कहा कि मैने हमेशा से ही भारतीय तेज गेंदबाजों को फॉलो किया है और मैं अपना रोल मॉडल जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को मानता हूं।
IPL ( इंडियन प्रीमियर लीग) में शानदार प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उमरान को भारतीय टीम में चुना गया है।
इस सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा सीरीज के पहले मुकाबले में इस युवा गेंदबाज को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या नहीं।