न्यूयॉर्क में रहने वाली इंडियन-अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी शाह ने हाल ही में म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर कहे जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपने ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ एल्बम के लिए ‘बेस्ट चिल्ड्रंस म्यूजिक एल्बम’ कैटेगरी का अवॉर्ड जीता है। फाल्गुनी ने कहा कि उन्होंने यह एल्बम तब बनाई थी जब वो डिप्रेशन से गुजर रही थीं। दरअसल, पिछले साल फाल्गुनी के पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं। इस अंधेरे से निकलने के लिए उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए पलों को लिखना शुरू कर दिया था। उस वक्त उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनके इस काम के लिए उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।