मध्यप्रदेश के इंदौर में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक अजब गजब मामला सामने आया है। एक किरायदार ने जनसुनवाई में शिकायत की है कि उसके घर मे लगी पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटाने के लिए मकान मालिक लगातार दबाव बना रहा है और ऐसा नहीं करने पर मकान खाली करने की धमकी दी जा रही है।पीर गली में रहने वाले युसूफ ने जनसुनवाई में अफसरों के सामने शिकायत करते हुए बताया कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर उसने अपने घर में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई हुई है लेकिन उसी तस्वीर को घर से हटाने को लेकर मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी लगातार दबाव बना रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर घर खाली करने की धमकी दे रहे है । शिकायत मिलने पर सदर बाजार टीआई को मामले की जांच में जुट गई है।