पंजाब विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का हाल ही में शपथ ग्रहण हुआ है।अब पंजाब में राज्यसभा सदस्यों का चुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग ने पंजाब में राज्यसभा की 7 में से 5 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की है। 21 मार्च यानी आज नामांकन की आखिरी तारीख है जबकि 31 मार्च को चुनाव होगा।
बड़ी खबर है कि आम आदमी पार्टी डॉ संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा के लिए नामित करेगी। इन नामो में हरभजन सिंह का नाम काफी चर्चा में है। इसके पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा भेजा जा चुका है लेकिन ज्यादातर वे सदन से नदारद ही दिखे। हरभजन सिंह को सियासी पारी खेलते देखना भी दिलचस्प रहेगा।