भारत समेत दुनियाभर में आज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा हैं । अगर हम बात करे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो पीएम मोदी कर्नाटक के मैसुरु पैलेस ग्राउंड में करीब 15 हजार लोगों के साथ योग कर उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ‘योग अब वैश्विक पर्व बन गया हैं ,यह पार्ट ऑफ लाइफ नही बल्कि यह वे ऑफ लाइफ बन गया है ।
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में आठवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और योगा भी किये योगा के समय उन्होंने लोगो को एक संदेस देते हुए कहा कि ‘कोरोना महामारी के कारण आज दो साल बाद योग का सामूहिक कार्यक्रम हो रहा हैं योग हमे अनुशासित होना सिखाता हैं’ । आज अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर यूपी में 75 हजार जगहों पर योग अभ्यास हुआ हैं ।