दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी की तुलना पसंद नहीं।
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने कहा कि “कांग्रेस का वर्जन” कहलाना “गाली” के समान है।
इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी को भी घेरा है।
कार्यक्रम में केजरीवाल से पूछा गया की क्या आप नई कांग्रेस हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, “मतलब हम यहां पर कांग्रेस का वर्जन है? कांग्रेस तो दुखी हैं कि पंजाब के अंदर खत्म कर दिया।
पंजाब विधानसभा चुनाव में आप ने कांग्रेस को करारी चुनौती दी है। जब उनसे पूछा गया कि आप नई कांग्रेस हैं, तो उन्होंने कहा, “मुझे नई कांग्रेस नही बनाना”
मतलब ऐसे गाली मत दो, मुझे जनता की पार्टी बनानी है….. उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है।
उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा, “हमे बार बार जनादेश मिल रहा हैं”। आज दिल्ली के पास सबसे अच्छे सरकारी स्कूलों में से एक हैं।
जनता ने दो बड़ी पार्टियों को नकार कर एक छोटी पार्टी को मौका दिया है।
कार्यवाही पर बोले सीएम
केजरीवाल ने बीजेपी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस वाले जो बीजेपी में आ गए, उनके घर पर छापेमारी बंद हो गई।
उन्होंने कहा, “अगर सिसोदिया और जैन बीजेपी में शामिल हो जाए तो ऐसा ही होगा, उनके खिलाफ सारे मामले बंद हो जाएंगे”
सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली की शराब नीति 2021-2022 में भ्रष्टाचार के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था।
वही प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च को उन्हे गिरफ्तार कर लिया था। पूर्व स्वस्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी ने बीते साल मई में कार्यवाही की थी और गिरफ्तार कर लिया था।
आप सरकार में दोनो मंत्रियों ने 28 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली के बजट को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय और राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार (Delhi Government VS MHA) के बीच चल रहा टकराव अब खत्म हो सकता है।
केंद्र सरकार ने दिल्ली के बजट को अप्रूव कर दिया है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बजट में विज्ञापन के खर्च को लेकर आपत्ति जाहिर की थी।
आज ही सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने पीएम से दिल्ली के बजट को पास करने की गुहार लगाई थी।
दिल्ली सरकार ने विधानसभा में बजट पेश करने की तारीख 21 मार्च तय की थी लेकिन इस बजट पर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने ब्रेक लगा दिया था।
इसके चलते दिल्ली के बजट पर दिल्ली सरकार का केंद्र सरकार से टकराव शुरू हो गया था।
इस मुद्दे पर बीजेपी ने AAP पर जानबूझकर बजट को लेट करने का आरोप लगाया था जिससे एक नया टकराव पैदा हो गया था।
इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज तक किसी भी राज्य के बजट को कभी रोका नहीं गया था।
लेकिन पहली बार दिल्ली सरकार के बजट पर ब्रेक लगा दिया गया है जिसके चलते दिल्लीवासियों को नुकसान हो सकता है।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हाथ जोड़कर गुजारिश की थी कि वे दिल्ली का बजट पास कर दें।
बता दें कि दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सुबह कहा था कि गृह मंत्रालय को मंजूरी के लिए बजट फाइल प्रत्यक्ष और ईमेल दोनों के माध्यम से भेजी गई है।
दिल्ली सरकार का वर्ष 2023-24 का बजट मंगलवार को पेश किया जाना था जिसे रोक दिया गया है।
और इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र सरकार ने विभिन्न मदों में आवंटन को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए है।
BJP के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि ‘बजट या डेवलपमेंट नहीं बल्कि केजरीवाल का एक ही लक्ष्य है … ड्रामा, ड्रामा और केवल ड्रामा।
पात्रा ने कहा कि ‘जब किसी राज्य का कोई भी बजट पारित होता है, तो उससे पहले राष्ट्रपति की मंजूरी और सहमति ली जाती है।
दिल्ली का बजट गृह मंत्रालय (MHA) के पास भेजा गया। गृह मंत्रालय ने एक विनम्र चिट्ठी लिखी कि LG साहब के 3-4 सवाल हैं। ये जरूरी नहीं हैं।
मगर अच्छा होगा कि आप उनके उत्तर दे दीजिए।
संबित पात्रा ने कहा कि ’17 मार्च को दिल्ली सरकार को ये चिट्ठी मिल गई।
अरविंद केजरीवाल उस चिट्ठी को दबाकर बैठे रहते हैं। 20 मार्च को 9.30 बजे चिट्ठी भेजते हैं, 10 बजे LG ने उस पर दस्तखत कर दिए।’
पात्रा ने कहा कि ‘जो भी सुझाव LG देते हैं, उस पर आप अपनी बात रख दीजिए।
लोकतंत्र में सवाल तो पूछे ही जाएंगे। कोई भी राजा नहीं हैं। आप करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर खर्च कर रहे हैं तो सवाल पूछे जाएंगे।

आपको जवाब देना होगा क्योंकि जनता मालिक है’ पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जनता की भलाई के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का खुलकर लाभ उठाएं।
पात्रा ने कहा कि ‘गरीबों को आयुष्मान का लाभ देने के लिए केजरीवाल खुलकर कदम उठाएं।
उनको कौन रोक रहा है? मगर कुछ सवालों के जवाब तो देने ही पड़ेंगे।
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निंदा करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि
वह ‘सस्ती लोकप्रियता’ और अपनी गलतियों को छिपाने के लिए दिल्ली सरकार के बजट को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं।
भाजपा के दिल्ली के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल
दिल्ली सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए केंद्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं।
सचदेवा ने कहा कि ‘केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार गृह मंत्रालय द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण को तीन दिनों तक दबाकर बैठी रही और फिर वह केंद्र पर बजट रोकने का आरोप लगा रही’
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि केंद्र ने उनकी सरकार के बजट पेश करने पर रोक लगा दी है।
दिल्ली का बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाना था और इसके लिए केंद्र से पहले मंजूरी लेना जरूरी है।