इंग्लैंड के खिलाफ 1 जनवरी से बर्मिंघम में एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाना है। जिसकी तैयारी भारतीय टीम शुरु कर चुकी है। टीम इंडिया लीसेस्टरशायर के खिलाफ अपना प्रैक्टिस मैच खेल रही है। कल का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट गंवाकर 246 रन बनाए। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय सामने आया है।
दरअसल भारतीय टीम के बड़े बड़े धुरंधर बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 25 रन बनाए तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली 69 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं श्रेयस अय्यर 0 रन पर अपना गवां बैठे।
रोहित और विराट को टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी माना जाता है ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए बड़ा संकट बना हुआ है। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा श्रीकर भरत ने 70 रन बनाए।