रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी के बाद से ही चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। अब रविवार को उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का रोमांटिक सॉन्ग केसरिया रिलीज हो चुका है। इस गाने में आलिया और रणबीर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
रणबीर-आलिया के इस रोमांटिक गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर सॉन्ग स्क्रीन शॉर्ट साझा कर जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। बता दे, इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने गाया है । इस सॉन्ग में आलिया और रणबीर कपूर वाराणसी स्थित शिव मंदिर पूजा अर्चाना करते हुए दिख रहे हैं, जबकि आलिया उन्हें अपने किरदार ईशा का मतलब समझा रही हैं और बता रही हैं। पार्वती के बिना शिव अधूरे हैं।

ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान भी कैमियो कर रहे हैं, हालांकि अभी उनके कैमियो के बारे में मेकर्स ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में नजर आने वाले हैं।