भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में बारिश की भेंट चढ़ गया। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन 3.3 ओवर का खेल होते ही बारिश फिर से शुरू हो गई और इसके बाद लगातार हो रही बारिश की वजह से मुकाबला रद्द कर दिया गया।
इसके साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई। आपको बता दें कि भारत कभी भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर टी-20 सीरीज नही जीता है। भारत ने जिस तरीके से पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि भारतीय टीम ये मुकाबला जीतकर इतिहास रचने में कामयाब हो जाएगी, लेकिन बारिश ने भारतीय टीम का ये सपना तोड़ दिया।
अपनी गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया