तुर्की में रहने वाली एक महिला की कुछ समय पहले बैरिएट्रिक सर्जरी से जान चली गई। 30 साल की यह महिला डबलिन, आयरलैंड से आई थी और बैरिएट्रिक ऑपरेशन के दौरान उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हालांकि महिला की मौत का सटीक कारण जानने की अभी कोशिश जारी है।

मोटापे से परेशान हैं तो ये सिर्फ आपकी ही नहीं बल्कि दुनिया में कई लोगों की यही समस्या है। ऐसे में इससे निदान पाने का उपाय भी आपके ही हाथो में है। हालांकि कई लोग ऐसे हैं जिन्हे एक्सरसाइज करना पसंद नहीं है। ऐसे में वे अपनी सुविधानुसार बैरिऐट्रिक सर्जरी करवा लेते हैं, जिसे वेट लॉस सर्जरी कहा जाता है।

देखने में यह सर्जरी भले ही आकर्षक लगे लेकिन आगे चलकर इस सर्जरी की वजह से आपको कई बड़े जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी जीवनशैली में थोड़े बदलाव आपके शरीर में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। लेकिन वजन घटाने के लिए आपने सर्जरी का आसान रास्ता चुना है तो जान लें किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वजन कम करने के लिए लोग बैरिएट्रिक सर्जरी यानी ऑपरेशन करवाते हैं। काफी लंबे समय से मोटापे का सामना करने वाले, जो लोग सामान्य रूप से वजन कम नहीं कर पाते या मोटापे से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर और स्लीप एपनिया से पीड़ित लोगों को यह सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है।

बैरिएट्रिक सर्जरी तीन तरह की होती है-रॉक्स-एन-वाई गैस्ट्रिक बाईपास, वर्टिकल स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी और लैप्रोस्कोपिक एडजेस्टेबल गैस्ट्रिक बैंडिंग।

सर्जरी से शारीरिक संरचना में परिवर्तन लाया जाता है, जिसमें पेट और पाचनतंत्र भी शामिल रहता है। इस सर्जरी के बाद भूख कम लगती है, जिससे वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है।इसके कई दुष्प्रभाव भी हैं जिनमें संक्रमण, रक्तल्पता, डायरिया, पोषण में कमी, पथरी, हार्निया, महिलाओं के लिए गर्भावस्था में परेशानी और समय से पहले बच्चे का जन्म जैसी कई समस्याएं शामिल हैं।

हालांकि बैरियाट्रिक सर्जरी से होनेवाली दिक्कतें जानलेवा भी हो सकती हैं। 2014 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार बैरियाट्रिक सर्जरी के बाद फेफड़ों में पैदा हुई दिक्कत के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

बैरियाट्रिक सर्जरी के बाद का जीवन आसान नहीं होता। कई लोगों का शरीर ऑपरेशन के बाद जीने के लिए जरूरी न्यूनतम आहार भी नहीं पचा पाता। वहीं ज्यादातर लोगों को खानपान के मामलों में सख्त परहेज बरतना जरूरी होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर ऑपरेशन के बाद मरीज शराब पियें या तला भुना खाएं तो फिर से मोटे हो सकते हैं।

बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद, जीवनशैली में बदलाव लाना बहुत जरूरी हो जाता है। इसमें स्वास्थ्यवर्द्धक भोजन का सेवन किया जाना चाहिए और एक संतुलित जीवनशैली अपनाई जानी चाहिए। एक बात हमेशा दिमाग में रखने की जरूरत है कि व्यायाम और स्वास्थ खाना आपकी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए।