भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट में खेले गए चौथे T-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 169 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों पर 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आपको बता दें कि ऋषभ पंत का बल्ला इस मुकाबले में भी शांत रहा वो 23 गेंदों पर 17 रन ही बना सके।
170 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत की आग उगलती गेंदबाजी के सामने मात्र 87 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा आवेश खान ने 4 विकेट हासिल किए। तो वहीं दिनेश कार्तिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब ऋषभ पंत से लगातार टॉस हारने पर सवाल पूछा गया तो इसका जवाब उन्होंने मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा अगले मुकाबले में मैं टॉस दांए हाथ से करूंगा।