भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम को 4 दिन का एक प्रैक्टिस मैच भी खेलना है। इंग्लैंड को टेस्ट में मात देने के लिए टीम इंडिया ने एक खास रणनीति बनाई है जिसके तहत भारतीय टीम दो भागों में बंट गई है।
दरअसल कप्तान रोहित के चार खिलाड़ी विपक्षी टीम लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है तो वहीं चेतेश्वर पुजारा भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलते नजर आयेंगे।
अगर टीम इंडिया के लिहाज से इस पर नजर डालें तो ये रणनीति भारतीय टीम को बहुत ही फायदा पहुंचा सकती है। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ टीम इंडिया के दो अहम बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलने का मौका मिलेगा जिससे इंग्लैंड की परिस्थितियों को जानने में काफी मदद मिलेगी।