इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों पुराने शादी के कार्ड से लेकर पुराने गाड़ियों के बिल तक कई तरह के बिल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
सबसे पहले साल 37 साल पुराना एक रेस्टोरेंट का बिल वायरल हुआ जिससे लोगों को पता चला कि उस समय किसी अच्छे रेस्टोरेंट में भी 8 रुपये में शाही पनीर और 5 रुपये में दाल मखनी मिल जाती थी।
इस बिल को देखने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह के तर्क वितर्क दिए।
बस फिर क्या था शुरू हो गया सिलसिला पुराने बिल शेयर का…इसके बाद तो कई लोगों पुराने बिल शेयर करके बताना शुरू किया की वो समय कितने अच्छे थे।

पुराने समय के चीज़ों के दाम सुनकर हम सभी हैरान हो जाते हैं।
उस समय के सामानों में अच्छी गुणवत्ता भी होती थी साथ ही साथ कम दाम में।
हम सभी को पहले की बातें सुनने में बड़ी ही मजेदार लगती। आज कल सोशल मीडिया पर के बिल बड़े तेजी से वायरल हो रहें हैं।
एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हुआ हैं जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे।
इस बार देश की आजादी के समय का एक ट्रेन टिकट वायरल हुआ हैं। जो की पाकिस्तान में रावलपिंडी से अमृतसर की यात्रा का यह रेल टिकट 9 व्यक्तियों के लिए था।
इस टिकट में दिख रहा रेलवे किराया हम सभी को हैरान कर रहा है।
उस समय 9 लोगों के लिए ट्रेन का किराया सिर्फ 36 रुपये, 9 आने था। अब सोशल मीडिया पर इस रेलवे किराए की तुलना, आज के समय से की जा रही है।
इस पुराने रेलवे टिकट को पाकिस्तान रेल लवर्स नामक एक फेसबुक पेज से शेयर किया गया है।
पाकिस्तान रेल लवर्स ने टिकट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, “17-09-1947 को आजादी के बाद 9 लोगों के लिए जारी किए गए ट्रेन टिकट की एक तस्वीर, रावलपिंडी से अमृतसर के लिए, जिसकी कीमत 36 रुपये और 9 आना है”।
शायद ये टिकट एक परिवार का है जो भारत आ गया।
थर्ड एसी कोच का हैं टिकट

हैरान करने वाली बात ये है कि ये टिकट थर्ड एसी का है।
और एकतरफा यात्रा का है। इस टिकट को देख कर समझा जा सकता है, कि तब भारत से पाकिस्तान के बीच रेलवे के एसी कोच का किराया प्रति व्यक्ति मात्र 4 रुपये था।
इस वायरल फ़ोटो में देखा जा सकता है, कि ये पुराना टिकट 17 सितंबर 1947 का है।
इस टिकट पर सारी डीटेल पेन से लिखी गई है। ये टिकट उस ज़माने का है जब छपाई वाले या फिर कंप्यूटराइज्ड टिकट नहीं हुआ करते थे।
तब टिकट पर सारी जानकारी पेन से ही लिखी जाती थी।
बंटवारे से पहले उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन पाकिस्तान में आता था।
इस पुराने टिकट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही लोग इस टिकट के दाम को देख हैरानी जता रहे हैं।
कुछ का कहना है कि ये टिकट किसी विदेशी का भी हो सकता है।
वहीं कुछ लोगों का कहना है, कि उस समय तक पाकिस्तान से टिकट लेकर आना कितना आसान था।
लेकिन अब पहले जैसी परिस्थिति नहीं रह गई है। नया भारत और पिछड़े पाकिस्तान में आज जमीन आसमान का फर्क हैं।