आज कौन है जिसके हाथ में मोबाइल है और वो भुवन बाम को नहीं जानता। भुवन बाम एक यूट्यूबर, सिंगर और एक्टर हैं । BB Ki Vines यूट्यूब चैनल को चलाने वाले भुवन बाम की हाल ही में एक वेब सीरिज, Taaza Khabar रिलीज हुई है ।
भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम अवनींद्र बाम और मां का नाम पदमा बाम था। भुवन का एक छोटा भाई अमन बाम है, जो एक पायलट है। भुवन की स्कूलिंग दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल से हुई और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से किया है। SBS कॉलेज से उन्होंने इतिहास में बैचलर डिग्री हासिल की है ।
दिल्ली के रहने वाले भुवन बाम ने अपना करियर बतौर सिंगर शुरू किया था । उन्होंने कई रियलिटी शोज में ऑडिशन दिए लेकिन चांस नहीं मिला और तब उन्होंने दिल्ली के एक रेस्टॉरेंट में रात के समय गाना शुरू किया ।
इस काम के उन्हें 5000 रुपए प्रति महीना और एक time का meal free में मिलता था। एक्टिंग उनका जुनून था पर भुवन ने कभी नही सोचा था कि एक दिन वो youth icon बन जायेंगे। उनके लिए 1000 सब्सक्राइबर्स भी सपने देखने जैसा था।

bhuvan bam ने YouTube की दुनिया बाय चांस कदम रखा । दरअसल, वह अपने एक नए फोन की वडियो क्वालिटी चेक कर रहे थे । तब उन्होंने टीवी पर न्यूज में देखा कि वीडियो में एक न्यूज रिपोर्टर कश्मीर बाढ़ में पीड़ित एक महिला से बात करते हुए पूछ रहा है कि वह अपने बेटे को बाढ़ में खोकर कैसा महसूस कर रही हैं?
यह सवाल पर भुवन को बहुत गुस्सा आया । इसके बाद उन्होंने इस तरह की न्यूज रिपोर्टिंग को point करते हुए एक वीडियो बनाया और यूट्यूब पर डाला । उनका यह वीडियो जब 15 लोगों ने देखा तो वो बहुत inspire हुए और उन्होंने YouTube पर video डालना शुरू किया।
शुरुआत में उनका विडियो पाकिस्तान में viral हुआ। लोग उन्हें पाकिस्तानी समझते थे।
भुवन ने 2015 में अपना YouTube चैनल BB Ki Vines शुरू किया था। और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
bhuvan bam अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी और musical videos uploaded करना शुरू किया ।
उनके इनपरफेक्ट कॉमेडी विडियोज को लोगों ने खूब पसंद किया। आज बीबी की वाइंस में 20 से ज्यादा कैरेक्टर कर चुके हैं ।
भुवन की मेहनत से आज BB ki Vines उनके यूट्यूब चैनल पर 25.8 मिलियन यानी ढ़ाई करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
2015 में, bhuvan bam ने अपने चैनल BB Ki Vines के लिए YouTube क्रिएटर पुरस्कार जीता ।
BB Ki Vines को दक्षिण कोरिया में आयोजित 2016 Web TVAsia अवार्ड्स में YouTube पर सबसे फेमस चैनल का पुरस्कार भी मिला।
उन्होने IVF शो और कुछ शॉर्ट फिल्म में काम किया है। अपनी कैरैक्टर को मिलाकर ढ़िढ़ोरा बनाया जो काफी सुपरहिट रहा।
उन्होंने अपनी सीरिज, ढिंढोरा के लिए इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड्स में व्यूअर मेंशन का पुरस्कार जीता
साल 2019 में ‘Plus Minus’ को बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था ।
उन्हें IWM डिजिटल अवार्ड्स में ढिंढोरा के लिए वर्ष के सफल प्रदर्शन से भी सम्मानित किया गया ।
हाल ही में उनकी web series 6 जनवरी को रिलीज़ हुई है _
भुवन बाम की ताजा खबर
मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर भुवन बाम की पहली वेब सीरीज ‘ताजा ख़बर’ Disney plus Hotstar पर रिलीज हुई है । जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है । खास बात यह है कि ‘ताजा ख़बर’ में भुवन बाम न केवल एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि इसका प्रोडक्शन भी कर रहे हैं ।
इस वेब सीरीज में भुवन बाम एक सफाई कर्मचारी का रोल कर रहे हैं । ताजा खबर को अब्बास और हुसैन दलाल ने लिखा है । सफाई कर्मचारी का किरदार उन्होंने अब्बास और हुसैन दलाल की जिंदगी से लिया है ।
इस वेब सीरीज में आपको इमोशंस, कॉमेडी, रोमांस, एक्शन और ड्रामा का भरपूर डोज मिलने वाला है. वेब सीरीज ‘ताजा ख़बर’ भुवन बाम के अलावा श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, जेडी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब और नित्या माथुर समेत कई अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे ।
इस सीरीज में भुवन बाम वसंत गावड़े नाम के एक चिड़चिड़े सफाई कर्मी के रोल में नजर आएंगे, जिसका सपना बहुत अमीर आदमी बनने का है ।
ताजा खबर के रिलीज के बाद अब भुवन बाम ने अपनी अगली वेब सीरीज की भी अनाउसमेंट कर दी है ।
वेब सीरीज का नाम है रफ्ता-रफ्ता । इसके टीजर को देख रिलेशन में आने वालों को हंसना भी आएगा और रोना भी । यह दो एक दूसरे से totally different love relationship story है। 7 एपिसोड की ये वेब सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर आप बिलकुल फ्री देख सकते हैं ।
‘रफ्ता-रफ्ता’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है । भुवन बाम के अपॉजिट उनकी लव पार्टनर के तौर पर साथ निभाएंगी सृष्टि गांगुली रिंदानी ।