देश में कोरोना संक्रमण के बाद अब मंकीपाक्स के बढ़ते मामले डरा रहे हैं। करीब 75 देशों में फैल चुका मंकीपाक्स अब भारत में भी पैर पसार रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, पूरे विश्व मे मंकीपाक्स के अब तक 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, भारत में इसके अब तक चार पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर संदिग्ध मामले भी मिले हैं। मंकीपाक्स के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। वहीं राज्य सरकारें भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। कई राज्यों में इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया जा चुका है।

यूपी में मंकीपाक्स के संदिग्ध मामले मिले हैं। लिहाजा, सभी जिलों में कोविड अस्पतालों में 10 बेड मंकीपाक्स रोगियों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। राज्य सरकार ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। वही हाल ही में दिल्ली में मंकीपाक्स का पहला मामला सामने आया था। अब फैसला लिया गया है कि मंकीपाक्स के लक्षणों के साथ दिल्ली पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हवाईअड्डे से लोकनायक अस्पताल भेजा जाएगा।
बता दे ,भारत में मंकीपाक्स के केरल में तीन और दिल्ली में एक मरीजा मिला है।नीति आयोग के सदस्य ने कहा, देश और समाज को सजह रहने की जरूरत है।मंकीपाक्स के मामलों का पता लगाने के लिए देश में 15 लैब की व्यवस्था भी की गई है।
डब्ल्यूएचओ के मंकीपाक्स मामले पर तकनीकी प्रमुख डा. रोसमंड लेविस ने कहा कि इसके प्रकोप को रोका जा सकता है।