भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास बनाते हुए ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। ऋषि सुनक पहले ऐसे भारतवंशी हैं, जो यूके सरकार का सबसे बड़ा पद संभालेंगे। ऋषि सुनक ने टोरी लीडरशिप चुनाव में पेनी मोरडॉन्ट को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने संसद में भगवद गीता को साक्षी मानकर यॉर्कशायर से सांसद के रूप में शपथ ली थी। ऐसा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले सांसद थे। तो चलिए बात करते हैं ऋषि सनक के भारत के साथ क्या क्या संबंध है।
बोरिस जॉनसन की सरकार में राजकोष के चांसलर रहते हुए ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट पर अपने आवास पर दिवाली के दीये जलाए। ऋषि सुनक अक्सर अपनी विरासत के बारे में बात करते हैं। वह यह बताना नहीं भूलते हैं कि उनके परिवार ने उन्हें कैसे अक्सर मूल्यों और संस्कृति के बारे में याद दिलाया।






