सालों बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। कब मंदिर बनकर तैयार होगा लोग इसी इंतज़ार में बैठे है। अब वहाँ की कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के चरण में चबूतरे निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। चबूतरा निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है। गर्भ ग्रह स्थल के आसपास रामलला का चबूतरा बलुआ पत्थरों से बनाए जा रहा है। अब इसके ऊपर रामलला के मंदिर निर्माण के लिए कार्यशाला में तराश कर रखे गए पत्थरों को लगाया जाएगा। ट्रस्ट ने 2023 तक मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पूरा करने का लक्ष्य रखा है।