पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी से वो कई दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके हैं। अब उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ा है। दरअसल बाबर आजम अब ICC की टी-20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक नम्बर-1 रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था। विराट कोहली ICC की टी-20 रैंकिंग में 1013 दिन तक नम्बर-1 रहे थे। बुधवार को जारी हुई रैंकिंग के बाद बाबर ने विराट को पीछे छोड़ दिया है।
बाबर आजम 818 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नम्बर 1 बने हुए हैं। वहीं अगर भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालें तो ईशान किशन ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 में हैं। ईशान किशन 682 अंकों के साथ सातवें पायदान पर मौजूद हैं।