जंग के 53वें दिन रूस ने यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खार्किव पर बमबारी की। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। इस बीच अमेरिका ने अंदेशा जताया है कि जीत हासिल करने के लिए रूस टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन इस्तेमाल कर सकता है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी यही डर है। उन्होंने कहा है कि दुनिया को रूसी परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल के लिए तैयार करने की जरूरत है।