साउथ एक्ट्रेस आशा केलुन्नी यानी रेवती का आज 56वा बर्थ डे हैं । ये वही रेवती हैं , जो फिल्म ‘लव’ में सलमान खान के साथ नजर आई थी । रेवती 80 और 90 के दशक की एकमात्र साउथ की एक्ट्रेस थी जिन्होने तमिल , तेलगु मलयालम में फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता हैं ।
आपको बता दे , जब सलमान के साथ रेवती ने लव फिल्म थी तब वो शादी शुदा थी लेकिन ये बात सबसे वो छुपा कर रखी थी । जी हाँ , रेवती ने डायरेक्टर सुरेश मेनन से साल 1986 में शादी की थी । दोनो की शादी उस समय में सबसे चर्चित शादी में से एक थी ।
लेकिन उनका ये प्यारा रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नही पाया ,दोनो के बीच मे दरार आ गई और साल 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया तलाक के बाद रेवती ने फिल्मी दुनिया से एक लंबा ब्रेक ले लिया । रेवती एक्ट्रेस के साथ साथ डायरेक्टर भी है । इन्होंने तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड और छः साउथ फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी हैं