भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नुपुर शर्मा के बाद अब देश के जाने-माने पत्रकार को भी जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।
जी हां, इस बाबत वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने अब दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। दिल्ली पुलिस से उन्होंने धमकी देने वाले की जांच कराने की भी मांग की है।
बता दे , इससे पहले वर्ष 2021 में भी वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार रजत शर्मा को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, तब उन्होंने स्वयंभू भगवान को लेकर एक प्रोग्राम किया था। इस धमकी के बाद मामले में उन्होंने ग्रेटर कैलाश थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था।

धमकी मिलने के बाद बताया जा रहा हैं कि दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरत से लेते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श कर रही है। इस बारे में जल्द ही दिल्ली पुलिस फैसला ले सकती है।