वाराणसी में 2006 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी वलीउल्लाह को गाजियाबाद की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है । 7 मार्च 2006 को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन और संकट मोचन मंदिर में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे , इसमे 18 लोगो की मौत और 35 से ज्यादा लोग घायल हुए थे ।
आखिरकार करीब 16 साल बाद जिला न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब दोषी वलीउल्लाह को फाँसी की सजा सुनाई हैं , और साथ ही साथ कोर्ट ने यह भी कहा है कि दोषी को तब तक फाँसी के फंदे पर लटकाया जाए , जब तक उसकी मौत न हो जाए ।