मध्य अमेरिका में कोस्टा रिका (Costa Rica) में गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान जर्मनी की लॉजिस्टिक कंपनी डीएचएल का प्लेन बीच में ही टूट गया, इससे उसके दो टुकड़े हो गए।
इस प्लेन हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ गड़बड़ी होने से विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करवानी पड़ती है और विमान रनवे पर दौड़ता नजर आता है।
अचानक हम क्या देखते है की विमान पिछले हिस्सों से दो भाग में टूट जाता है और जमीन से टकराते हुए रूक जाता है।इसमे से धुंआ निकलने लगता है।
इस हादसे में विमान के क्रू मेंबर्स को कोई गंभीर चोट नहीं आई।जहाँ यह घटना हुई उस सैन जोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा।