अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा को हाल ही में एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया था।
इसके बाद से मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि अभिनेत्री और नेता एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इतना ही नहीं आप सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्विटर पर दोनों को बधाई देकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
परिणीति और राघव के रिश्ते को लेकर लोग तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे हैं।
तो वहीं, शादी की अफवाहों के बीच बीती रात अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के ट्वीट ने फैंस के बीच परिणीति और राघव के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है।
बीते दिनों जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा से मीडिया ने रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछे तो दोनों ने चुप्पी साध ली थी।
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के रिश्ते पर मंगलवार को उस समय
‘मुहर’ लग गई जब पार्टी के एक अन्य सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी।
हालांकि इसके तुरंत बाद परिणीति के फैंस उलझन में पड़ गए हैं और सोशल मीडिया पर पूछा- शादी हुई या सगाई?

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की तस्वीरें सामने आने के बाद दोनों को रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।
इस संबंध में राघव चड्ढा पत्रकारों के सवालों को यह कहकर टालते रहे कि उनसे राजनीति की बात करें, परिनीति की नहीं।
चर्चा यह भी रही कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और दोनों की जान-पहचान विदेश में एक साथ पढ़ाई के दौरान हुई थी।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट कर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई दी।
अरोड़ा ने ट्वीट के साथ ही राघव और परिणीति की फोटो भी शेयर की।
उन्होंने लिखा- मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को दिल से बधाई देता हूं कि उनके मिलन को प्यार,
खुशी और परस्पर साथ को भरपूर आशीर्वाद मिले। मेरी शुभकामनाएं!
संजीव अरोड़ा के इस ट्वीट ने फैंस के बीच परिणीति और राघव के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है।
बीते दिनों जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा से मीडिया ने रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछे तो दोनों ने चुप्पी साध ली थी।
इसके बाद शादी के सवालों पर दोनों का ही कहना था कि जब करेंगे, तब बताएंगे।
परिणीति ने राघव की वीडियो को लाइक किया
राघव चड्ढा ने बुधवार को कई शहरों में रैली की थी और पॉलिटिशियन ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
वीडियो में राघव जनता के साथ बातचीत करते और उनके साथ फोटो क्लिक कराते भी नजर आए।
दिलचस्प बात ये है कि डेटिंग रूमर्स के बीच परिणीति ने राघव की वीडियो को लाइक किया है।
जिसके बाद कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने आप नेता के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।
वहीं यूजर्स ने भी दोनों को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया है।
परिणीति-राघव की जोड़ी
एक यूजर ने लिखा, “राघव + परिणीति = रागनीती।” एक अन्य ने लिखा,
” सब कुछ परिनिधि के लिऐ हो रहा है।”वहीं एक और ने लिखा, “ जल्दी से शादी कर लो सर, बहुत अच्छी जोड़ी लगती है आप दोनों की रियली, राघव परीणीति।”
एक और ने लिखा, “ वाह क्या पर्सनैलिटी है, गजब पसंद है परीणीति की।” एक और ने लिखा, ” शादी की डेट बता दो चड्ढा साहब।”
परिणीति-राघव मुंबई में हुए स्पॉट
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को हाल ही में मुंबई में लंच और डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद इनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ीं।
पैपराजी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दोनों एक साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते नजर आए थे।
इन सबके बीच हाल ही में राघव चड्ढा ने परीणीति से अपने रोमांस की अफवाहों पर चुप्पी भी तोड़ी थी।
23 मार्च को राघव से एक्ट्रेस और उनकी लगातार मुलाकातों के बारे में पूछा गया था।
इस पर आप नेता ने कहा, “आप मुझसे राजनीति के सवाल करें, परिणीति के सवाल न करें।”
जब उनके अफवाह भरे रिश्ते के बारे में और दोबारा पूछा गया, तो राघव शर्मा गए और जवाब दिया,
“देंगे जवाब,” रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ पढ़े थे और काफी समय से दोस्त है।
ये एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं।
इस महीने ही हो सकती है रोका सेरेमनी
चोपड़ा परिवार के इस करीबी दोस्त ने कहा, ‘रोका जरूर हो रहा है, लेकिन परिवार जल्द ही कोई तारीख निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
वे ऐसी तारीख की तलाश कर रहे हैं, जो इस महीने या अगले महीने की शुरुआत में हो सकती है।’
सूत्र ने ये भी कहा कि इस तारीख को कब तय किया जाएगा, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिणीति और राघव दोनों आगे की प्लानिंग कर रहे हैं।