शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ईडी के सामने पेशी से आज मोहलत मांगी है। एजेंसी की ओर से उन्हें नोटिस जारी करके आज सुबह 11 बजे मुंबई स्थित अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस पर संजय राउत ने मोहलत मांगते हुए कहा है कि वह दिल्ली में संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। ऐसे में उनके लिए ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचना संभव नहीं होगा। मुंबई में चॉल के पुनर्विकास में अनियमितता के मामले में संजय राउत को ईडी की ओर से समन जारी किया गया था। संजय राउत लगातार यह भी कहते रहे हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन राजनीतिक कारणों से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है
इस बीच संजय राउत ने अपने ही अंदाज में एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘संसार में सबसे आसान काम, अपने को धोखा देना है…!’ इस तरह एक बार फिर से उन्होंने ठाकरे परिवार के प्रति अपनी वफादारी का संदेश दिया है।
बता दे, मंगलवार को भी उन्होंने बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘पीठ से निकले, खंजरों को गिना जब। ठीक उतने ही थे, जित्नोंको गले लगाया था..! जय महाराष्ट्र!’
बता दे , इससे पहले 1 जुलाई को भी उनसे पूछताछ की गई थी। संजय राउत से लगभग 10 घंटे पूछताछ की गई थी। ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा था कि जांच में पूरा सहयोग किया है।