जाने माने एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 5 जून को एक धमकी भरा खत मिला है ।
खबरों के मुताबिक धमकी भरा यह खत बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में सलीम खान के गार्ड को उस जगह पर मिला जहाँ सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , लेटर में सलमान खान और सलीम खान को धमकी दी गयी है कि उनका हाल सिद्धू मुसेवाला जैसा कर दिया जाएगा ।
दरअसल, मुसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नाम आया था , उसी ने सलमान को 2008 में जान से मारने की धमकी दी थी । इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है । अब सलमान के साथ उनके प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के साथ-साथ मुंबई पुलिस के कुछ सिपाही भी रहेंगे ।