यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण कोशिशों के साथ ही जनसंख्या में संतुलन बनाए रखने की जरूरत बताई हैं। सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उन्होंने कहा “जिन देशों की संख्या ज्यादा होती हैं । वहाँ असंतुलन चिंता का विषय है । क्यो की रिलिजियस डेमोग्राफि पर उल्टा असर पड़ता हैं । एक समय के बाद वहाँ अव्यवस्था जन्म लेने लगती है ।”
साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि” आज का भारत 135-140 करोड़ जनसंख्या का देश हैं और यूपी सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है , यहाँ अभी 24 करोड़ की आबादी है जो कि कुछ समय में ही 25 करोड़ की संख्या को पार कर जाएगी । “
आगे आप को बता दे , कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ो को परिवार नियोजन के लिए सीएम योगी ने शगुन किट दी । जुट बैग से बने शगुन किट में तौलिया ,आशा और एएनएम के मोबाइल नंबर, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलिया और गर्भ जांच किट रखी गई हैं ।