LIC के IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। अगर आपने भी IPO के लिए अप्लाय किया है और आपके मन में ये सवाल है कि आपको कैसे पता चलेगा कि IPO में शेयर आवंटित हुए हैं या नहीं तो फिलहाल इसके लिए 12 मई तक इंतजार करना होगा। उसके बाद BSE की वेबसाइट से इसे चेक कर सकते हैं।
LIC IPO 9 मई तक निवेश के लिए खुला था। अब IPO बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 मई को होगा। मतलब 12 मई तक आपको पता चल जाएगा कि IPO में शेयर मिले हैं या नहीं। इसके बाद 17 मई को LIC IPO शेयर बाजार में लिस्ट होगा।