ICC ने साल 2022 के लिए वनडे टीम ऑफ द ईयर का एलान कर दिया है। इस टीम में भारत के 2 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
इसमें मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह मिली है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ICC ने इस टीम की कमान सौंपी है।
ICC की वन डे टीम
इस टीम की बात करें तो इस टीम में बाबर आजम (कप्तान), ट्रेविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा का नाम शामिल है।
पिछले साल वनडे में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 मैच 55.69 की औसत से 724 रन बनाए थे तो वहीं मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 24 विकेट लिए थे।